नदिगांव में शेड निर्माण का हुआ भूमिपूजन, ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// सरिया तहसील के ग्राम पंचायत नदिगांव में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन उत्साह के बीच किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुरारी नायक और भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सतपथी मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group Click Here

शेड निर्माण की स्वीकृति स्थानीय विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा दी गई है। इसके लिए सरपंच और ग्रामीणों ने अपने विधायक का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस निर्माण से गांव में सामुदायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और वर्षों पुरानी जरूरत भी पूरी होगी।

कार्यक्रम में मंडल महामंत्री महेश बारीक के विशिष्ट आतिथ्य के साथ भटली ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सतीश कुमार ठाकुर भी शामिल हुए।

इस अवसर पर नदिगांव के सरपंच गौरीशंकर विश्वाल, उपसरपंच दृष्टिदेव प्रधान, राजेश दास, विकास विश्वाल और गांव के पंचगण व अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इनमें सुनील प्रधान, उत्तर बारीक, जितेन्द्र यादव, तन पाव, सुभाष यादव, श्रीराम बारीक, रोहित शर्मा, गुरुवारी प्रधान, सेवती चौहान, सुषमा यादव, सौदामिनी यादव, सव्या पाव, बूथ संयोजक विकास विश्वाल और बूथ अध्यक्ष राजेश दास सहित गणमान्य नागरिक नंदकिशोर विश्वाल, रमेश चंद्र विश्वाल, बलराम विश्वाल, मुरलीधर प्रधान, तुलसी प्रधान, अच्युतानंद प्रधान, संजय निषाद, गोवर्धन यादव, संपत यादव, मुकुंद प्रधान, धोबा प्रधान, लालचंद चौहान, शशिभूषण प्रधान, उसत प्रधान और देवानंद प्रधान सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण शामिल रहे।

Scroll to Top