50 बिस्तर क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का हुआ भूमिपूजन, आपातकालीन सेवाओं के लिए मिलेंगी अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाएं..

शेयर करें...

मुंगेली// विधायक पुन्नूलाल मोहले ने जिला चिकित्सालय परिसर में 16 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत से 50 बिस्तर क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में जिले में विकास कार्य जोरों से किया जा रहा है। मुंगेली जिला विकास के पथ पर अग्रसर है। इसके लिए उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई दी।

Join WhatsApp Group Click Here

कलेक्टर ने कहा कि आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल बन जाने से आमजनों को आपातकालीन सेवाओं के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने अस्पताल परिसर में जमीन का सीमांकन कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल के आसपास भूमि कटाव रोकने के लिए उचित उपाय करने कहा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात चंद्र प्रभाकर ने बताया कि क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल में 16 बिस्तर का हाइब्रिड आई.सी.यू., ऑपरेशन थियेटर, इमरजेंसी यूनिट, डायलिसिस यूनिट, एयर हैंडलिंग यूनिट, शिशु वार्ड, एस.एन.सीयू., एल.डी.आर., आईसोलेशन रूम, एच.डी.यू. आदि सुविधायें उपलब्ध रहेंगी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे ने बताया कि अस्पताल की कुल लागत 23 करोड़ 75 लाख हैं, जिसमें से 16 करोड़ 63 लाख भवन निर्माण एवं शेष राशि 07 करोड़ 12 लाख उपकरण आदि के लिये स्वीकृत किये गये है।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, कलेक्टर कुन्दन कुमार, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, जिपं उपाध्यक्ष शांति देवचरण भास्कर, अध्यक्ष जनपद पंचायत, मुंगेली रामकमल सिंह परिहार, जिपं सदस्य उमाशंकर साहू, गणमान्य नागरिक दीनानाथ केशरवानी, शैलेष पाठक, सुनील पाठक, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेश राय, अस्पताल के चिकित्सकीय स्टॉफ और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Scroll to Top