शेयर करें...
रायपुर// भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के बीच कश्मीर की वादियों में छत्तीसगढ़ी फिल्म ओह तेरी की शूटिंग जारी है। गुरुवार को सोनमर्ग की बर्फीली वादियों में कैमरे के सामने कलाकारों ने शॉट दिए, तो शुक्रवार को पहलगाम की पृष्ठभूमि में गीत फिल्माया जाना है।
गौरतलब है कि, ऐसे समय में जब पूरी घाटी हाई अलर्ट पर है, फिल्म यूनिट का शूटिंग करना चौंकाता तो है, लेकिन यह भी बताता है कि सिनेमा के जुनून के आगे हालात भी झुकते हैं। बताते चलें कि फिल्म के हीरो रोशन विरवानी हैं जो कि प्रोड्यूसर भी हैं। वहीं एल्सा घोष ही लीड एक्ट्रेस और इस फिल्म की निर्देशक भी हैं।
दिल्ली से मिली परमिशन, मिलिट्री फोर्स साथ में
निर्देशिका एल्सा घोष ने बातचीत में बताया कि हमारी टीम को केंद्र सरकार की ओर से शूटिंग की अनुमति मिली है। सुरक्षा के लिहाज से हमें सेना की स्पेशल यूनिट दी गई है। उन्होंने बताया कि कश्मीर में सिर्फ एक गाने की शूटिंग होनी है, बाकी हिस्सा राजनांदगांव में तय शेड्यूल से पहले पूरा कर लिया गया है फिल्म का एक हिस्सा कोलकाता में शूट किया जाना है।