बरमकेला में उप-पंजीयक और अनुविभागीय राजस्व कार्यालय खोलने की मांग, विधायक उत्तरी जांगड़े ने विधानसभा में उठाई आवाज..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// बरमकेला ब्लॉक के लोगों को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है। क्षेत्र की विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में नियम 138(1) के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश करते हुए मांग की है कि बरमकेला में उप-पंजीयक कार्यालय और अनुविभागीय राजस्व कार्यालय की स्थापना की जाए।

Join WhatsApp Group Click Here

विधायक ने बताया कि सारंगढ़ को जिला बनाए जाने के बाद भी बरमकेला क्षेत्र प्रशासनिक सुविधाओं से अब तक वंचित है। यहां के लोगों को ज़मीन संबंधी दस्तावेज़ों के पंजीयन या अन्य राजस्व कार्यों के लिए सारंगढ़ या अन्य दूरस्थ विकासखंडों का चक्कर लगाना पड़ता है। इससे न सिर्फ समय की बर्बादी होती है, बल्कि ग्रामीणों को आर्थिक बोझ भी झेलना पड़ता है।

बरमकेला ब्लॉक में 169 ग्राम पंचायतें आती हैं, और यह इलाका लंबे समय से इन जरूरी कार्यालयों की मांग करता आ रहा है। विधायक का कहना है कि अगर यहां उप-पंजीयक और अनुविभागीय राजस्व कार्यालय खुलते हैं, तो लोगों को अपने जरूरी कामों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

साथ ही, इससे राजस्व मामलों की प्रक्रिया तेज होगी और सरकार का कामकाज आम लोगों तक सीधे पहुंच सकेगा। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि इस जनहित के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए शासन के सामने तत्काल कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया जाए।

अब देखना यह होगा कि शासन इस मांग पर कितनी जल्दी अमल करता है और बरमकेला के लोगों को कितनी राहत मिलती है।

Scroll to Top