शेयर करें...
मुंगेली// जिले में शिक्षा व्यवस्था की अनदेखी अब अधिकारियों पर भारी पड़ने लगी है। बीईओ मुंगेली डॉ. प्रतिभा मंडलोई ने 137 शासकीय स्कूलों के प्रधानपाठकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। यह कार्रवाई सोमवार को कलेक्टर कुंदन कुमार द्वारा किए गए औचक निरीक्षण और नाराजगी के बाद हुई।
कलेक्टर ने जताई थी कड़ी नाराजगी
सोमवार को कलेक्टर कुंदन कुमार ने जिले के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद कर पुस्तक वितरण और स्कैनिंग की व्यवस्था की स्थिति जानी। निरीक्षण में सामने आया कि कई स्कूलों में अब तक किताबों की स्कैनिंग नहीं की गई है और न ही वितरण की प्रक्रिया समय पर पूरी हुई। इस लापरवाही पर कलेक्टर ने तत्काल प्रभारी डीएमसी अजय नाथ को नोटिस जारी करने और संकुल समन्वयक नेमीचंद भास्कर को हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुंगेली बीईओ को भी उचित मॉनिटरिंग नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया था।
बीईओ ने अगले ही दिन उठाया सख्त कदम
कलेक्टर की फटकार के बाद मंगलवार को बीईओ डॉ. प्रतिभा मंडलोई ने तत्काल एक्शन लेते हुए ब्लॉक के 137 शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाओं के प्रधानपाठकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इस नोटिस में उल्लेख है कि बार-बार निर्देश के बावजूद स्कैनिंग का कार्य नहीं किया गया, जो प्रशासनिक लापरवाही और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 का उल्लंघन है।


छात्रों की पढ़ाई पर पड़ा असर
बीईओ कार्यालय ने स्पष्ट किया कि इस लापरवाही के कारण छात्रों को शैक्षणिक सामग्री मिलने में देरी हुई, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हुई है। विभाग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और आगे भी इस तरह की चूक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दो दिन में मांगा स्पष्टीकरण
सभी प्रधानपाठकों को दो दिवस के भीतर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। तय समय में जवाब नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
जिले के स्कूलों में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद जिले के शासकीय स्कूलों में हड़कंप की स्थिति है। शिक्षक अब समय पर कार्य पूर्ण करने और मॉनिटरिंग रिपोर्ट अपडेट करने को लेकर सतर्क हो गए हैं।
#टैग्स:
#मुंगेली_बीईओ_कार्रवाई #137_स्कूलों_को_नोटिस #कलेक्टर_निरीक्षण #पुस्तक_स्कैनिंग #शिक्षा_विभाग #शिक्षा_लापरवाही #छत्तीसगढ़_शिक्षा #शाला_प्रबंधन #DMCAjayNath #BEOPratibhaMandloi