नगर पंचायत पथरिया में समाधान शिविर आयोजित, विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित..

शेयर करें...

मुंगेली// सुशासन तिहार अंतर्गत तीसरे चरण में मुंगेली जिला के नगर पंचायत पथरिया के सतनाम भवन में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अधिकारियों द्वारा आवेदनों की निराकरण के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में एकीकृत बाल विकास द्वारा पांच हितग्राहियों को सुपोषण टोकरी, तीन बच्चों को अन्नप्राशन और दो हितग्राहियों का सम्मान किया गया। सेवा सहकारी समिति द्वारा पांच लघु एवं पांच दीर्घ कृषकों को ऋण प्रदाय, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 लोगों को आयुष्मान कार्ड एवं दो लोगों का वय वंदन कार्ड बनाया गया। खाद्य विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों का नवीन राशन कार्ड बनाया गया। शिक्षा विभाग द्वारा एक बच्चे को ब्रेल लिपि किट, एक को व्हील चेयर, दो बच्चों को फिजियोथैरेपी किट और एक बच्चे को वाकर प्रदान किया गया। विद्युत विभाग द्वारा 15 हितग्राहियों को योजना अंतर्गत छूट की राशि प्रदान किया गया। कृषि विभाग द्वारा 04 कृषकों को बैटरी स्पेयर प्रदान किया गया। परिवहन कार्यालय द्वारा तीन आवेदकों का तत्काल लाइसेंस बनाया गया। नगर पंचायत पथरिया अंतर्गत कुल 834 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें सभी 834 आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा चुका है।

Join WhatsApp Group Click Here

आज समाधान शिविर में कुल 133 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें नगर पंचायत पथरिया से संबंधित 33 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के 11, पट्टा प्रदाय हेतु 58, भूमिहीन किसान योजना अंतर्गत 17, महतारी वंदन योजना अंतर्गत 08, निर्माण कार्य के 04, राजस्व प्रकरण के एक और नल कनेक्शन हेतु एक आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, अपर कलेक्टर मेनका प्रधान, एसडीएम पथरिया बी. आर. ठाकुर, नगर पालिका सीएमओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Scroll to Top