शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले के नगर पंचायत सरिया में कलश यात्रा के दौरान मधुमक्खियां ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। जिसमे दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए। जिसके बाद घायल श्रद्धालुओं का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया के चिकित्सक डॉ ऋषभ शर्मा ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले से पीड़ितों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई हैं। सरिया अस्पताल में 20 से 25 घायलों ने उपचार कराया। जबकि आशिंक घायल श्रद्धालु एक- एक कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे रहे हैं।
आपको बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवोदय दुर्गोत्सव समिति द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। जिसके लिए आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी जिसमे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे। जैसे ही यह कलश यात्रा तलाब के पास पहुंची ही थी कि शरारती तत्वों द्वारा तालाब किनारे लगे पेड़ के मधुमक्खी के छत्ते के साथ छेड़खानी की गई। जिसके कारण मधुमक्खियों के झुंड ने श्रद्धालुओं पर धावा बोलते हुए हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कुछ श्रद्धालुओ ने तलाब में डूब कर अपने आप को बचाया। मगर कुछ लोगो को मधुमक्खियों ने बुरी तरह से डंक मारा। जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
Owner/Publisher/Editor