शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बरमकेला पुलिस ने ग्राम खोरीगांव में साइबर जन-जागरूकता अभियान चलाया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे और उप पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
अभियान के दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि साइबर अपराधी किस तरह फोन कॉल, व्हाट्सएप, सोशल मीडिया, ईमेल और ऑनलाइन शॉपिंग साइटों के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। पुलिस टीम ने समझाया कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति से बैंक खाता, एटीएम, ओटीपी, पासवर्ड या आधार से जुड़ी जानकारी साझा न करें।
पुलिस ने ग्रामीणों को चेताया कि संदिग्ध लिंक, क्यूआर कोड या मोबाइल ऐप पर क्लिक करने से बचें और लॉटरी या इनाम के नाम पर आने वाले संदेशों पर भरोसा न करें। ऐसे मामले में तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या वेबसाइट cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
कार्यक्रम में “सतर्क नागरिक ही सुरक्षित नागरिक” और “साइबर अपराध से बचाव ही सबसे बड़ा बचाव है” जैसे संदेशों को प्रमुखता से प्रचारित किया गया। सरपंच तिलकराम नायक और ग्राम पंचायत के पंचों की मौजूदगी में हुए इस आयोजन में करीब 100 से अधिक ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, ऑनलाइन ठगी या महिला अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और खुद के साथ-साथ समाज को भी साइबर अपराध से सुरक्षित रखने में सहयोग करें।


