शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले में साइबर अपराधों से बचाव के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में बरमकेला पुलिस ने मोना मॉडर्न हाइयर सेकेंडरी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और विद्यालय प्रबंधन मौजूद रहे।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के मार्गदर्शन में चल रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय और उप पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में जिलेभर में साइबर जन-जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। उद्देश्य है लोगों को जागरूक कर धोखाधड़ी से बचाना और समय पर जानकारी देकर नुकसान को कम करना।
कार्यक्रम में बताया गया कि साइबर अपराधी कॉल, व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को फंसाते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग साइटों, ईमेल और नकली लिंक का उपयोग कर ठगी की जाती है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई।
बच्चों को समझाया गया कि
- अपने बैंक विवरण, एटीएम नंबर, ओटीपी या पासवर्ड किसी अजनबी को न दें।
- संदिग्ध लिंक, मोबाइल ऐप या क्यूआर कोड स्कैन करने से बचें।
- लॉटरी, इनाम या जल्दी पैसे देने वाले संदेश अक्सर धोखाधड़ी होते हैं।
- साइबर ठगी होते ही तुरंत 1930 पर कॉल करें और cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
स्कूल के संस्थापक केसरवानी जी, प्राचार्य साहू जी और सभी शिक्षकों की उपस्थिति में छात्रों को साइबर सुरक्षा के महत्त्व को विस्तार से समझाया गया। अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के लगभग 1000 से अधिक छात्रों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
अभियान में थाना बरमकेला से प्रधान आरक्षक भुनेश्वर पंडा, प्रधान आरक्षक विजय यादव, आरक्षक दिनेश चौहान और पैरालीगल वालेंटियर मधुसुदन वर्मा शामिल रहे।
पुलिस ने अपील की है कि किसी संदिग्ध कॉल या संदेश को नजरअंदाज न करें और तुरंत सूचना दें। “सतर्क नागरिक ही सुरक्षित नागरिक” संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


