शेयर करें...
मुंगेली/ एस.एन.जी महाविद्यालय मुंगेली मे दिनांक /03/01/2023 को बाबा गुरुघासीदास जी का जंयती उत्सव मनाया गया। इस दौरान उनके सिध्दांतों और वचनों को स्मरण करते हुए उनके दिये गये संदेश मानव मानव एक समान को याद किया गया , इस मौके पर खुमान भास्कर ने बाबा जी के संदेशो व उपदेशो के बारे मे विस्तृत जानकारी दी और कहा बाबा गुरूघासीदास जी ने इस देश से सामाजिक कुरीतियों को उखाड़ फेंकने का काम किया और सम्पूर्ण मानव समाज को एकता, समानता, समरसता का पाठ पढ़ाने का काम किया , इसी कारण उनकी जंयती 18 दिसम्बर से निरंतर मनाई जाती है।
इसी परिपेक्ष्य में एस.एन.जी महाविद्यालय मे भी भूगोल संकाय के छात्र – छात्राओं द्वारा जंयती उत्सव मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य रजत दबे , प्रमोद देंवागन, गोचंद पटेल , खान सर , राजपूत मैडम सहित पूर्व छात्र धर्मेंद्र चतुर्वेदी, खुमान भास्कर, जैकीचंद बंजारे, अजय बारमते व भूगोल संकाय के छात्र विजेन्द्र पाल यादव गिलेश्वर मनहर पूर्णिमा बंजारे, भगवान दास, रजनी कोसले, कीर्तन दास,जनक राम, मोनिका, वेदमती आदि मौजूद रहे ।