शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए कांग्रेस नेता अविनाश साहू को असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ का बरमकेला ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति से बरमकेला क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
नियुक्ति पत्र के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दिक की सहमति से जिला अध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ धरमलाल वर्मा ने बरमकेला निवासी अविनाश साहू को यह जिम्मेदारी सौंपी है। नियुक्ति के साथ ही उन्हें कांग्रेस के संविधान के अनुरूप अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करने तथा संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।

नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश साहू ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के अनुरूप देशहित में कार्य करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों और आम लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा और उनका समाधान कराने के लिए पूरी निष्ठा से प्रयास किया जाएगा। साथ ही आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूत करने और कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से काम किया जाएगा।



You must be logged in to post a comment.