नगर पंचायत सरगांव भूमि पूजन कार्यक्रम मे शामिल हुए अटल श्रीवास्तव,राजेंद्र शुक्ला

शेयर करें...

युवा कांग्रेस के साथियों के द्वारा नगर पंचायत कार्यालय नेशनल हाइवे से कार्यक्रम स्थल तक बाइक रैली के साथ भव्य स्वागत किया गया

Join WhatsApp Group Click Here


नगर पंचायत सरगांव में एक करोड़ के कार्यों का हुआ भूमिपूजन जिसमें मुख्य अतिथि पर्यटन मंडल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन अटल श्रीवास्तव तथा अध्यक्षता मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला तथा विशिष्ट अतिथि सीमा वर्मा, सागर सिंह बैंस, नगर अध्यक्ष राजीव तिवारी तथा उपाध्यक्ष सुशील यादव रहे भूमि पूजन के तहत नगर पंचायत सरगांव में होने वाले विकास कार्य सतनामी समाज सामुदायिक मंगल भवन 50.00 लाख तथा पौनी पसारी हाट बाजार 29.4 लाख तथा गौठान निर्माण के लिए 19.11 लाख है

। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अटल श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में बाबा गुरु घासीदास के विचार तथा समाज के उद्धार के लिए किए कार्यों का उल्लेख किया तथा मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे कई जनहितैषी योजनाओं की जानकारी लोगों को दिये जिसका फायदा गरीब से गरीब उठा सके कहते हुए बोले प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल तथा नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया , एवं लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी, ग्रामोद्योग एवं प्रभारी मंत्री गुरु रूद्रकुमार का आभार व्यक्त करते हुए बोले इनके अनुशंसा पर हमारे विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत मे करोड़ों के कार्य नगर मे मिला, मंगल भवन मिलने से गरीब नीचे तबके के साथ साथ आज समाज के अंतिम छोर तक बुनियादी सुविधाएं भी सरकार पहुंचाने का प्रयास कर रही है

मंगल भवन बनने से गरीब से गरीब वर्ग अपने बच्चों की शादी शान से बिना किसी अतिरिक्त खर्चे कर सकता है वही हाट बाजार बनने से गरीब वर्ग बिना किसी दबाव के स्वतंत्र रूप से व्यापार कर सकते हैं,

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव तिवारी, नानक रेलवानी उपाध्यक्ष छ:ग: राज्य सिंधी एकादमी, ब्रजेश शर्मा राज्य बीज प्रमाणिकरण संस्था सदस्य छ:ग:,ब्लॉक अध्यक्ष राजा ठाकुर,
अध्यक्ष नपं बोदरी परदेशी ध्रुवंशी, पूर्व अध्यक्ष सरगांव , इंदिरा साहू, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बिल्हा विनोद दिवाकर, जिला उपाध्यक्ष नेतराम साहू, सरगांव पार्षद एजाज अहमद, रामफल लहरी, एल्डरमैन मुकेश साहू, इस्माइल मेमन, रिजवान खान, जनपद सदस्य प्रतिनिधि हजारी भारद्वाज, सरपंच तोपसिंह राजपूत, बिल्हा पार्षद प्रीतम बांधे, रज्जु डहरिया, शत्रुहन निषाद, बोदरी पार्षद प्रतिनिधि अशोक जोतवानी, राजा साहू, निगम पार्षद पुष्पेंद्र साहू, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सुनील साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी मुरली बजाज, शौकत अली, भविंदर पाल हुरा, रशिद खान, उमेश सोनी, नरेन्द्र ठाकुर, आशुतोष पाण्डे, जाकिर खान, पवन साहू, अमित कीडिया, ऋषभ अग्रवाल, आयुष तिवारी, संजय साहू, कृष्ण साहू, मुकेश साहू, दबेश साहू हेमंत साहू, आदर्श दुबे, सतनामी समाज से राजमहंत प्रदुमन दिवाकर, बाबूलाल जांगड़े, शाखाराम टोडे, संतोष घृतलहरे, घसियाराम घृतलहरे, निर्मल दिवाकर, शिव घृतलहरे, मोहन काठले, के डी बांधे, कोमल घृतलहरे, संतराम दिवाकर, छेदु रात्रे, कौशल जोशी, राधेश्याम मारकण्डे, प्रकाश टंडन, मुकेश मिरी, विनोद घृतलहरे, आकाश दिव्य, एजाज अली, पिताम्बर निषाद, अजय सिंह, पवन राजपूत, प्रदीप गेंदले, जयराम साहू, मुलदीप गेंदले, नरेन्द्र साहू, लीला साहू, भुरू साहू, लाला साहू, भोला साहू, तिलक साहू, सहित नगर के सैकड़ों नागरिक, पंचायत के अधिकारी कर्मचारी सहित सम्मानित कांग्रेसी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Scroll to Top