शेयर करें...
रायगढ़// अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने ग्राम सूपा (पुसौर) निवासी दासरथी जांगड़े को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने “गुरु घासीदास के उपदेशों का मनोवैज्ञानिक अध्ययन” विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया। यह शोध उन्होंने कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा के हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक अर्चना सिंह के निर्देशन में संपन्न किया।
दासरथी जांगड़े वर्तमान में शासकीय प्राथमिक शाला जेवरीडीह में प्रधान पाठक और संकुल शैक्षिक समन्वयक, संकुल केंद्र बड़ेभंडार (विकासखंड पुसौर) के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि “गुरु घासीदास के उपदेशों का मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से अध्ययन आज के समय में बेहद जरूरी है, ताकि समाज को उनकी शिक्षा की गहराई समझाई जा सके।”
इस उपलब्धि पर उनके गुरुजन, साथी शिक्षक, मित्र, शालेय स्टाफ, रिश्तेदार और परिजनों में खुशी की लहर है। सभी ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।