सहायक शिक्षक बर्खास्त : लगातार अनुपस्थिति पर कलेक्टर का एक्शन, 13 साल में कई बार भेजा गया नोटिस, अब गई नौकरी..

शेयर करें...

मुंगेली // कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर जिला पंचायत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चकरभाठा के सहायक शिक्षक पंचायत रितेश अग्रवाल को सेवा से बर्खास्त कर दिया। रितेश अग्रवाल पर आरोप था कि वे 13 सितंबर 2013 से स्कूल में लगातार अनियमित रहे और बिना सूचना के गायब होते रहे।

Join WhatsApp Group Click Here

जांच में सामने आया कि उन्होंने कई बार नोटिस के बावजूद न तो कोई संतोषजनक जवाब दिया और न ही स्कूल आना शुरू किया। बच्चों की पढ़ाई पर इसका सीधा असर पड़ा। बीईओ और बीआरसी की रिपोर्ट, गवाहियों और उपस्थिति पंजिका में भी यह साफ हो गया कि रितेश अग्रवाल की रुचि पढ़ाने में नहीं थी।

सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश और सीईओ प्रभाकर पाण्डेय की सिफारिश पर पंचायत सेवा अनुशासन नियम 1999 के तहत उन्हें नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

यह कार्रवाई जिले में शिक्षा व्यवस्था सुधारने की दिशा में एक सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।


🏷️ टैग्स: #MungeliNews #TeacherDismissal #Chhattisgarh #EducationCrisis #LocalBuzz #मुंगेलीकलेक्टर #कुंदनकुमार

Scroll to Top