एशिया कप फाइनल : भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीता खिताब..

शेयर करें...

रायपुर// क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच से भर देने वाले एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। खास बात यह रही कि भारत और पाकिस्तान 41 साल बाद एशिया कप टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने हुए थे।

Join WhatsApp Group Click Here

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 146 रन बनाए। टीम की ओर से साहिबजादा फरहान ने 57 और फखर जमां ने 46 रन की अहम पारियां खेलीं। लेकिन बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कुलदीप यादव ने अपने स्पिन से पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप को हिला दिया। उन्होंने 30 रन देकर 4 अहम विकेट झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और शुरुआती 3 विकेट जल्दी गिर गए। लेकिन तिलक वर्मा (नाबाद 69 रन) और शिवम दुबे (33 रन) ने पारी को संभाला और टीम को जीत की ओर बढ़ाया। अंत में रिंकू सिंह ने 19.4 ओवर में चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी।

इस जीत के साथ भारत ने नौवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की।

Scroll to Top