शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// बरमकेला ब्लॉक के ग्राम मानिकपुर बड़े में चल रहा श्री अष्ट प्रहरी अखण्ड हरिनाम यज्ञ बुधवार को दधिभंजन उत्सव के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। तीन दिनों तक चले इस धार्मिक आयोजन में भक्तिमय माहौल के बीच सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

बता दें कि मानिकपुर बड़े में हरिनाम यज्ञ प्रतिवर्ष चतुर्दशी तिथि से शुरू होता है और लगातार यह चौथा वर्ष है जब गांव में इस परंपरा को आगे बढ़ाया गया। इस वर्ष यज्ञ का शुभारंभ 3 नवंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ था, जिसका समापन 5 नवंबर को दधिभंजन कार्यक्रम से हुआ।
कार्यक्रम में नेशनल अवार्ड “श्री श्री चैतन्य उपाधि” से सम्मानित हरिनाम भिक्षुक गुरु सुशील दास के सानिध्य में यज्ञ संपन्न हुआ। वहीं यज्ञाचार्य पंडित राधामोहन पाणिग्राही ने वेद मंत्रों के साथ विधि-विधान पूरे कराए।
मुख्य यजमान के रूप में हरिकृष्ण पटेल और कौशल्या पटेल रहे। इनके साथ अन्य छह जोड़ी ललिता नंदलाल पटेल, पुनम अजय पटेल, खिरमती पितरू पटेल, ललिता हेमंत पटेल, निर्मला पुरंजन पटेल और इन्दू इन्द्रजीत यादव ने भी यज्ञ में आहुति दी।
समापन दिवस पर आसपास के गांवों से आई 12 कीर्तन पार्टियों ने भगवान राम के अमृत तुल्य नाम की प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भक्तजन भगवान के नाम का रसपान करते हुए झूमते नजर आए।
पूरे आयोजन के दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश मालाकार, शक्राजीत पटेल, ओमप्रकाश पटेल, बैसाखू पटेल, हृदयानंद पटेल और ग्रामवासी युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गांव में इस यज्ञ के समापन के साथ भक्तिमय उल्लास और सामूहिक एकता की अद्भुत झलक देखने को मिली।



You must be logged in to post a comment.