दरवाजा खोलते ही बम की तरह फटा घर में रखा फ्रिज, धमाके में दोनों पैरों के उड़े चीथड़े, इलाज के दौरान शख्स की हुई मौत..

शेयर करें...

राजनांदगांव/ खैरागढ़ जिले के छुईखदान क्षेत्र के ग्राम भोरमपुर निवासी श्रीराम वर्मा (50) के घर फ्रिज में अचानक धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि शख्स के दोनों पैरों के चीथड़े उड़ गए। यही नहीं शरीर के बाकी हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं। उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज अस्पताल राजनांदगांव रेफर किया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई।

Join WhatsApp Group Click Here

दरवाजा खोलते ही फटा फ्रिज

सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे श्रीराम वर्मा (50) अपने घर के किचन में रखे फ्रिज से कुछ सामान निकालने गए थे। जैसे ही उन्होंने फ्रिज का दरवाज़ा खोला, उसमें तेज धमाका हुआ। वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अत्यधिक रक्तस्राव और आंतरिक चोटों की वजह से श्रीराम ने दूसरे दिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। विस्फोट के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। तकनीकी विशेषज्ञों की मानें तो ऐसा विस्फोट कंप्रेसर फेल, गैस रिसाव या ओवरलोड इलेक्ट्रिकल सर्किट के कारण हो सकता है। रिपोर्ट के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।

घटना की होगी जांच

पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया गया। उधर, घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

वही इस घटना पर छुईखदान के थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे ने बताया की फ्रिज का दरवाजा खोलने के दौरान अचानक से विस्फोट हुआ था। विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।

Scroll to Top