छत्तीसगढ़ कांग्रेस में 307 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति, सारंगढ़ से राकेश, बरमकेला किशोर और सरिया से उग्रसेन को मिली जिम्मेदारी, देखें पूरी सूची..

शेयर करें...

रायपुर// लंबे समय के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में 307 ब्लॉक अध्यक्षों की एक साथ नियुक्ति कर दी गई है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद यह आदेश जारी किया है। इस सूची में कई नेता रिपीट हुए हैं तो, अधिकतर ब्लॉकों में नए चेहरों को जिम्मेदारी मिली है।

Join WhatsApp Group Click Here
किशोर पटेल – उग्रसेन साहू

जारी आदेश के मुताबिक सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की बात करें तो सारंगढ़ से राकेश पटेल, सारंगढ़ शहरी से रामनाथ सिदार, सरिया से उग्रसेन साहू, बरमकेला से किशोर पटेल, बिलाईगढ़ से लखेश्वर देवांगन, सरसीवां से भीमसेन प्रसाद साहू और उल्खर कौसरी से सतीश जायसवाल को ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

देखें पूरी सूची..

छत्तीसगढ़-कांग्रेस-ब्लॉक-अध्यक्ष-जनवरी-2026
Scroll to Top