शेयर करें...
मुंगेली// जिले के 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के अस्थि एवं श्रवण बाधित दिव्यांगजनों को राज्य के एकमात्र 100 बिस्तरीय शासकीय आश्रयदत्त कर्मशाला प्रशिक्षण केन्द्र, फल-सब्जी मंडी रोड तिफरा, बिलासपुर में निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इच्छुक दिव्यांगजनों से शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।
Join WhatsApp Group
Click Here
समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने बताया कि प्रवेश के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, आमदनी या राशनकार्ड की छायाप्रति के साथ दो फोटो के साथ आवेदन किया जा सकता हैं। चयनित विद्यार्थियों को रहने, खाने एवं प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। अधिक जानकारी हेतु जिला-बिलासपुर स्थित प्रशिक्षण केन्द्र से संपर्क किया जा सकता है।