अपेक्स बैंक बरमकेला 10 करोड़ गबन मामला: फरार लेखाधिकारी मीनाक्षी माझी गिरफ्तार, अब तक चार आरोपी सलाखों के पीछे..

शेयर करें...

सारंगढ़–बिलाईगढ़// बरमकेला स्थित अपेक्स बैंक शाखा में हुए लगभग 10 करोड़ रुपए के घोटाले में एक और बड़ी गिरफ्तारी सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रही लेखाधिकारी मीनाक्षी माझी (निवासी रायपुर) को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस घोटाले में ब्रांच मैनेजर डीआर वाघमारे, लिपिक आशीष पटेल और गार्ड खीरदास महंत को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Join WhatsApp Group Click Here

17 समितियों में हुआ गबन, 887 किसानों के खातों से छेड़छाड़

यह वित्तीय घोटाला 1 अप्रैल 2024 से 6 नवंबर 2024 के बीच अंजाम दिया गया, जिसमें बरमकेला ब्रांच से संबंधित बड़े नवापारा, बोंदा, दुलोपाली, लेंध्रा, लोधिया, लुकापारा, साल्हेओना, सरिया, तौसीर, देवगांव, गोबरसिंघा, कालाखूंटा, कंठीपाली, करनपाली, कुम्हारी और पंचधार समितियों के 887 किसानों के केसीसी (KCC) खातों से गड़बड़ी की गई। इन खातों के डीएमआर कैश और काइंड बैलेंस को शून्य करते हुए, ₹9,91,20,877 रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर नकद आहरण कर लिया गया।

कैसे हुआ गबन?

बैंक कर्मचारियों ने निजी बैंकिंग आईडी का दुरुपयोग कर एक-दूसरे की लॉगिन से लेन-देन किया। कई बार तो बिना वाउचर के ही राशि निकाली गई। इतना ही नहीं, जब समिति खातों से बार-बार रकम निकाली जा रही थी, तब भी समिति प्रबंधकों ने कोई आपत्ति नहीं जताई, जिससे शक और गहराता है। बैंक मुख्यालय ने जब ऑनलाइन रिपोर्ट खंगाली, तब जाकर पूरे घोटाले का भंडाफोड़ हुआ।

एफआईआर और आरोप

इस मामले में 4 मई 2025 को FIR दर्ज की गई थी, जिसमें आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनके नाम हैं –

  • डीआर वाघमारे (ब्रांच मैनेजर)
  • मीनाक्षी माझी (लेखाधिकारी)
  • आशीष पटेल (लिपिक)
  • रमाकांत श्रीवास (कंप्यूटर ऑपरेटर – आउटसोर्सिंग)
  • लिकेश बैरागी (कंप्यूटर ऑपरेटर)
  • अरुण चंद्राकर (गार्ड)
  • खीरदास महंत (गार्ड)
  • बालकृष्ण कर्ष (आउटसोर्सिंग स्टाफ)

इन पर BNS की धाराओं 3(5), 316(5), 318(4), 336(3), 338 और 340(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी की तलाश जारी है। जांच के दौरान चार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया। पुलिस को शक है कि कुछ समिति प्रबंधक भी गबन में शामिल हो सकते हैं, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है।

बरमकेला थाना प्रभारी ए.के. बेक ने बताया कि “अब तक आठ में से चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मीनाक्षी माझी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया। बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।”


टैग्स:

#बरमकेला #बैंकघोटाला #अपेक्सबैंक #मीनाक्षीमाझी #गबनमामला #10करोड़गबन #सारंगढ़बिलाईगढ़ #ChhattisgarhNews #BankFraud #BreakingNews #KCCScam

Scroll to Top