शेयर करें...
मुंगेली/ कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा है. मुंगेली के जिला अध्यक्ष सागर सिंह ठाकुर ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर जनता कांग्रेस का दामन थाम लिया है. वह पिछले 10 सालों से लोरमी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के लिए सक्रियता के साथ काम कर रहे थे. टिकट की चाहत में वे कांग्रेस से लगातार प्रयास करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर आज गौरेला जोगी निवास में अमित जोगी और रेणु जोगी के सामने जनता कांग्रेस में प्रवेश किया. बताया जा रहा कि वे लोरमी विधानसभा से प्रत्याशी होने जा रहे हैं. सागर ने खुद को समर्पित कार्यकर्ता और कांग्रेस को छल कपट करने वाला बताया है।
Join WhatsApp Group
Click Here