शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// सरिया थाना पुलिस ने अवैध गांजा परिवहन के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। इस बार पुलिस ने आर्टिगा कार से गांजा ले जा रहे एक आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से 10 किलो 270 ग्राम गांजा, आर्टिगा कार और मोबाइल फोन जब्त किया गया है। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 8 लाख 10 हजार रुपये बताई गई है।
पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की आर्टिगा कार उड़ीसा से गांजा लेकर सरिया की ओर आ रही है। सूचना मिलते ही सरिया थाना के सामने मेन रोड पर घेराबंदी की गई। कुछ ही देर में संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई।
कार चालक ने अपना नाम मुकेश यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी भट्ठीकोना, थाना बगीचा, जिला जशपुर बताया। गवाहों की मौजूदगी में कार की डिक्की की तलाशी लेने पर सफेद प्लास्टिक बोरी में रखे 10 पैकेट मिले, जिनमें कुल 10 किलो 270 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उड़ीसा के सोनपुर जिले से गांजा लेकर जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में बिक्री के लिए जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गांजा, आर्टिगा कार क्रमांक CG 14 MT 0296 और NARZO कंपनी का मोबाइल फोन जब्त किया।
इस मामले में थाना सरिया में अपराध क्रमांक 09/2026 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई को थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। टीम में उप निरीक्षक मोतीलाल डनसेना, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिदार, आरक्षक विजय यादव, सत्यम मंडलोई, श्रवण टंडन, ताराचंद, दिलीप स्नेही, दिगंबर, विमल जांगड़े, खेमलाल के साथ साइबर सेल प्रभारी रामकुमार मानिकपुरी, कृष्णा डनसेना और दीपक मैत्री शामिल रहे। सभी की सक्रिय भूमिका से यह कार्रवाई सफल हो सकी।
लगातार सख्ती, तस्करों में हड़कंप
उल्लेखनीय है कि पिछले 15 दिनों के भीतर सरिया पुलिस ने 5 अलग-अलग कार्रवाइयों में करीब 410 किलो गांजा जब्त किया है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से क्षेत्र में गांजा तस्करी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस की सख्ती साफ तौर पर नजर आ रही है।


