शेयर करें...
रायगढ़// पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे में 25 साल के युवक की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक बाइक से सामारूमा की ओर जा रहा था और रास्ते में खड़े एक ट्रेलर से उसकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।
मृतक की पहचान राकेश यादव के रूप में हुई है, जो पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का निवासी था। बताया जा रहा है कि रात करीब 9 बजे सामारूमा के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर को वह देख नहीं पाया और बाइक लेकर उसके पिछले हिस्से में जा घुसा। ट्रेलर बिना किसी इंडिकेटर या चेतावनी संकेत के खड़ा था, जिससे हादसा हुआ।
हादसे के तुरंत बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई और ट्रेलर चालक पर कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि ऐसी लापरवाही लगातार जान ले रही है लेकिन जिम्मेदार कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे।
ग्रामीणों की मुख्य मांगें:
- सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए
- रात के समय रोड पर इंडिकेटर, चेतावनी बोर्ड और लाइट की व्यवस्था हो
- मृतक के परिवार को तत्काल मुआवजा मिले
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की। देर रात तक अफसरों और ग्रामीणों के बीच बातचीत चलती रही।
इस हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर सड़क किनारे खड़े खतरनाक वाहनों को लेकर नियमों का पालन कब सख्ती से होगा? लोगों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो ये चुप्पी आने वाले दिनों में और जानें ले सकती है।