शेयर करें...
सक्ती// छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम रेड़ा में मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। 29 मई की दोपहर करीब 1 बजे डमरूधर कुर्रे नाम के युवक ने अपनी मां लक्ष्मीन बाई कुर्रे की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद गांव में मातम और सनसनी का माहौल है।
पड़ोसी शिव वारेन ने डायल 112 को सूचना दी कि डमरूधर अपनी मां से झगड़ रहा था और गाली-गलौज करते हुए उसे घर से बाहर ले आया। इसके बाद उसने मां को जमीन पर पटक कर सिर, चेहरे और हाथ पर ईंट से कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची।
पूछताछ में डमरूधर ने बताया कि उसने अपनी मां को गांव के एक व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसी बात से गुस्से में आकर उसने पहले गाली-गलौज और मारपीट की, फिर ईंट से हमला कर हत्या कर दी। वह घायल मां को घसीटते हुए परछी तक ले गया और वहीं दोबारा हमला किया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।