शेयर करें...
कोरबा// जिले के हरदीबाजार के रलिया गांव में हाल ही में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री देवी राठौर की हाथी के हमले में मौत हो गई। नेता प्रतिपक्ष, डॉ. चरण दास महंत, उनके घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा, “इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं।”
गौरतलब है कि इलाके में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है, और अब तक तीन महिलाओं की जान जा चुकी है। रलिया गांव के बाद खैरभवना में दो महिलाओं को भी हाथी ने कुचल दिया। वर्तमान में यह हाथी जांजगीर-चांपा जिले के कोरबा सीमा से सटे खिसोरा जंगल में डेरा डाले हुए है, जहां से वह बाहर नहीं निकला है। हाथी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कटघोरा, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर वन मंडल के कर्मचारी तैनात हैं। कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार झा ने बताया कि हाथी अभी भी किशोर जंगल में विचरण कर रहा है और गांवों में मुनादी कराई जा रही है, साथ ही ग्रामीणों को जंगल में जाने से मना किया जा रहा है।