आंगनबाड़ी भवन तोड़फोड़ मामला: प्रॉपर्टी डीलर आदिल कुछावा गिरफ्तार, जूटमिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई..

शेयर करें...

रायगढ़// जूटमिल थाना क्षेत्र के संत विनोबा नगर में आंगनबाड़ी भवन तोड़फोड़ प्रकरण में पुलिस ने एक और आरोपी को दबोच लिया है। कार्रवाई के तहत धमतरी निवासी प्रॉपर्टी डीलर आदिल कुछावा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

17 अगस्त को दीपक महोबिया और मुकेश कुमार जैन, जेसीबी चालक फिदा हुसैन के साथ आंगनबाड़ी भवन को तोड़ने पहुंचे थे। जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो आरोपियों ने तहसील आदेश का हवाला देकर दबाव बनाने की कोशिश की। मौके पर पहुंची जूटमिल पुलिस ने तीनों को तुरंत पकड़ लिया था।

इस मामले में मोहल्लेवासी बेलार सिंह सवरा की शिकायत पर थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 281/2025 दर्ज किया गया। जांच के दौरान सामने आया कि तोड़फोड़ के समय दीपक महोबिया ने मोबाइल पर किसी से कॉल कर स्पीकर ऑन किया और स्थानीय लोगों को डराने के लिए कहा कि उसकी पहुंच बड़े नेताओं तक है। पुलिस ने नंबर ट्रेस किया तो वह धमतरी निवासी आदिल कुछावा का निकला।

जांच में खुलासा हुआ कि आदिल कुछावा पर पहले से धमतरी में तीन, बालोद में एक मारपीट और रायपुर में दुर्घटना का केस दर्ज है। इसी कड़ी में पुलिस की विशेष टीम ने धमतरी में दबिश देकर उसे पकड़ा। पूछताछ में आदिल ने खुद को प्रॉपर्टी ब्रोकर बताते हुए कॉल करने की बात स्वीकार की। उसके पास से एक आईफोन 16 प्रो मैक्स जब्त किया गया है।

जूटमिल पुलिस ने आदिल को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत राव, उप निरीक्षक गिरधारी साव, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पटेल, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ और साइबर सेल से विकास प्रधान की अहम भूमिका रही।

Scroll to Top