शेयर करें...
पुसौर
तेतला निवासी शिक्षक सुधीर प्रधान व शिक्षिका आरती प्रधान की सुपुत्री कु. अनन्या प्रधान ने जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा 2023-24 में चयनित होकर पूरे परिवार एवं तेतला ग्राम अंचल को गौरवान्वित किया है.अनन्या ने अपनी लगन व कठिन परिश्रम से यह सफलता अर्जित की है जो अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा व मिसाल है. अनन्या ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है. विदित हो कि इसके पूर्व 2021 की जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा में सुधीर प्रधान के पुत्र तन्मय प्रधान का भी चयन हो चुका है..
Join WhatsApp Group
Click Here