शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// रेत खदान के इच्छुक बोलीकर्ताओं को पोर्टल के बारे में जानकारी देने के लिए सोमवार को बिलासपुर में संभाग स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टोरेट कार्यालय बिलासपुर के नजदीक स्थित जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा भवन में यह प्रशिक्षण दिया गया।
खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा ने जानकारी दी कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 05 गौण खनिज साधारण रेत खदानों का आवंटन एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। आवंटन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, निवास पत्र, पावर ऑफ अटॉर्नी (फर्म/कंपनी), पेन कार्ड, खनिज बकाया के संबंध में शपथ पत्र, नो ड्यूज शपथ पत्र आदि दस्तावेज हेतु आवेदन पत्र में अनिवार्य किया गया है। इसका हेल्पलाइन नंबर 07969066600 है।
रेत खदान आवंटन की कार्यवाही ई-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रक्रिया के अनुसार होगी। प्रशिक्षण में इच्छुक बोलीकर्ताओं को ई-नीलामी से जुड़ी तमाम प्रक्रिया जैसे कि निविदा जारी करना, निविदा में भाग लेने के लिए बोलीकर्ताओं का पंजीयन, बोली लगाने की प्रक्रिया, तकनीकी अर्हताधारी बोलीकर्ताओं का चयन, लॉटरी प्रक्रिया, अधिमानी बोलीदार का चयन आदि पोर्टल के माध्यम से होने वाली समस्त जानकारी दी गई।


