शेयर करें...
दंतेवाड़ा// छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने नशे में धुत एक युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात कुआकोंडा थाना क्षेत्र के पालनार गांव की है।
दरअसल, 25 जुलाई को पालनार के बाजार में गई युवती देर शाम तक घर नहीं लौटी। बताया गया कि उसने शराब पी रखी थी और घर लौटने की स्थिति में नहीं थी। इसी बीच गांव का युवक भीमाराम मरकाम उसे देख नीयत बिगड़ बैठा। उसने पहले युवती से रेप किया और जब उसने विरोध किया तो उसके प्राइवेट पार्ट पर शराब की बोतल से हमला कर दिया।
रातभर युवती घायल अवस्था में बारिश में पड़ी रही और सुबह उसकी मौत हो गई। अगले दिन ग्रामीणों ने युवती की नग्न हालत में लाश देख पुलिस को सूचना दी।
जांच में पुलिस को भीमाराम पर शक हुआ। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने माना कि उसने रेप के बाद युवती पर हमला किया और भाग गया था। पुलिस ने उसे दुष्कर्म और हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह घटना महिला सुरक्षा पर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है, खासकर ऐसे इलाकों में जहां कानून का डर कम है और सामाजिक व्यवस्था कमजोर।


 
		 
		 
		 
		