खाना खाने के बाद इत्मीनान से गुड़ाखू घिस रहा था युवक, पिकअप ने कुचला, हुई मौत..

शेयर करें...

रायगढ़// घर के सामने बने चबूतरे पर बैठ कर इत्मीनान से गुड़ाखू घिस रहे ग्रामीण को इस बात का बिल्कुल भी अनुमान न था कि मौत उसके तरफ बढ़ रही है। अचानक तेज रफ्तार से आ रही पिकअप चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए चबूतरे को जोरदार ठोकर मार दिया जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। वहीं उसके मकान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया। उक्त मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।

Join WhatsApp Group Click Here

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थानांतर्गत ग्राम चिल्कागुड़ा निवासी कन्हैया राठिया बुधवार की रात तकरीबन 8 बजे परिवार के साथ खाना खाने के बाद घर के सामने बने चबूतरे पर बैठकर गुड़ाखू घिस रहा था। इसी दौरान ग्राम कटाईपाली की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए कन्हैया के घर के चबुतरे को ठोकर मार दिया। इससे वहां बैठा कन्हैया भी उसकी चपेट में आ गया तथा उसे गंभीर चोट आई थी। वहीं उसके मकान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीण की चीख-पुकार सुनकर उसके परिजन व आस पास के लोग वहां पहुंचे परंतु तब तक पिकअप चालक वाहन सहित लारीपानी की ओर फरार हो गया।

इधर गंभीर रूप से आहत कन्हैया राठिया को तत्काल लैलूंगा अस्पताल ले जाया गया जहां प्रारंभिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पत्नी खेमवती राठिया की रिपोर्ट पर लैलूंगा पुलिस ने फरार पिकअप चालक सुरेन्द्र राठिया के विरूद्ध बीएनएस की धारा 106 (1), 324 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसकी पतासाजी प्रारंभ की है।

Scroll to Top