शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले में अवैध धान भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए एक साथ कई ठिकानों पर कार्रवाई की है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने सरिया-बरमकेला क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित धान जब्त किया।

पहली कार्रवाई सरिया मेन रोड स्थित जय भिक्षु ट्रेडर्स के परिसर में की गई। यहां जांच के दौरान प्रो. अम्बर अग्रवाल के यहां 81 बोरा धान बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 32 क्विंटल 40 किलो पाया गया। धान का भंडारण मंडी नियमों के विपरीत पाए जाने पर मंडी अधिनियम के तहत तत्काल कार्रवाई की गई।
दूसरी कार्रवाई बरमकेला क्षेत्र के ग्राम सोनबहला में हुई, जहां नरेश सिदार के गोदाम से 65 बोरा धान जब्त किया गया। इस धान का वजन करीब 26 क्विंटल था। यहां भी बिना अनुमति धान भंडारण किए जाने की पुष्टि होने पर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
तीसरी और सबसे बड़ी कार्रवाई ग्राम भराली डोंगरीपाली में सामने आई। यहां स्वयं जैन के गोदाम में जांच के दौरान 216 बोरा धान पाया गया, जिसका कुल वजन 80 क्विंटल 40 किलो निकला। इतनी बड़ी मात्रा में अवैध भंडारण मिलने से प्रशासनिक टीम भी सतर्क हो गई और मौके पर ही मंडी अधिनियम के तहत प्रक्रिया पूरी की गई।
यह पूरी कार्रवाई कलेक्टर डॉ. संजय कन्नोजे के निर्देश पर की गई। संयुक्त जांच दल में नायब तहसीलदार मोहन साहू, तहसीलदार पुष्पेंद्र राज, कृषि उपज मंडी बरमकेला के निरीक्षक जे.पी. नन्दे और नंदकिशोर सोनी शामिल रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध धान भंडारण और मंडी नियमों के उल्लंघन पर आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



You must be logged in to post a comment.