अवैध धान भंडारण पर प्रशासन का बड़ा प्रहार, तीन अलग-अलग ठिकानों से 304 क्विंटल धान जब्त..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// जिले में अवैध धान भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए एक साथ कई ठिकानों पर कार्रवाई की है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने बीते दिनों बरमकेला क्षेत्र के तीन अलग अलग स्थानों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित धान जब्त किया है। इन तीनों मामलों में कुल 762 बोरी ( 304.80) क्विंटल अवैध रूप से भंडारित धान को मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जब्त किया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

यह पूरी कार्रवाई कलेक्टर डॉ. संजय कन्नोजे के निर्देश पर की गई। संयुक्त जांच दल में
डिप्टी कलेक्टर उमेश, खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे, नायब तहसीलदार बरमकेला मोहन साहू, खाद्य सहायक अधिकारी विद्यानन्द पटेल, कृषि उपज मंडी बरमकेला के निरीक्षक जे.पी. नन्दे और नंदकिशोर सोनी शामिल रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध धान भंडारण और मंडी नियमों के उल्लंघन पर आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Scroll to Top