सरिया क्षेत्र में किसानों के लिए पर्याप्त उपलब्ध है रासायनिक खाद, जारी आरओडीडी के आधार पर है शत प्रतिशत खाद का भण्डारण..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// सरिया क्षेत्र के किसानों को रबी फसल के लिए उनके मांग अनुसार रासायनिक खाद सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है। कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित बरमकेला से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार 22 जनवरी की स्थिति में जारी आरओडीडी के विरुद्ध शतप्रतिशत खाद का भण्डारण कर दिया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

सरिया क्षेत्र के समितियों में मांग अनुसार यूरिया 377 मीट्रिक टन, डी.ए.पी. 155 मीट्रिक टन का भण्डारण कार्यालय छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित बरमकेला के द्वारा किया जा रहा है तथा जिले के डबल लॉक में यूरिया 2367.465 मीट्रिक टन एवं डी.ए.पी. 1230 मीट्रिक टन, एस.एस.पी. 111 मीट्रिक टन एवं एम.ओ.पी. 215 मीट्रिक टन रासायनिक खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। सरिया क्षेत्र के किसानों को रबी फसल हेतु रासायनिक खाद की कमी नही है।

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार आशुतोष श्रीवास्तव उप संचालक कृषि विभाग के द्वारा सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले के सेवा सहकारी समिति सरिया का निरीक्षण किया गया, जिसमें समिति प्रबंधक द्वारा बताया गया कि समिति में रासायनिक खाद खातों का लिमिट नहीं होने के कारण रबी सीजन का एनसीएल अपेक्स बैंक से स्वीकृत नहीं हुआ है। इस संबंध में जल्द से जल्द रबी सीजन का एनसीएल अपेक्स बैंक में प्रस्तुत कर लिमिट पास कराकर रासायनिक खाद के लिए डी.डी. बनाकर एक सप्ताह के भीतर खाद भण्डारण कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

Scroll to Top