शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// सरिया तहसील के ग्राम मानिकपुर बड़े में सड़क पर डबल केज व्हील लगे ट्रैक्टर के चलने से सड़क को नुकसान होता देख प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर सरिया तहसीलदार कोमल साहू ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
ट्रैक्टर मालिक राकेश पिता बाबूलाल के वाहन में डबल केज व्हील लगे थे, जो सड़क को तेजी से खराब कर रहे थे। यह वही सड़क है जिसे छह माह पहले ही लाखों की लागत से बनाया गया था, क्योंकि पिछले साल यहां की हालत बेहद खराब थी। अब दोबारा ऐसी गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और ट्रैक्टर को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह केज व्हील से चलने वाले ट्रैक्टर अब सड़कों पर नहीं चल सकेंगे।
सड़क सुरक्षा पर प्रशासन का बड़ा फोकस
जिले में सड़क की हालत को बेहतर बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पहले से ही सख्त है। इससे पहले भी राजधानी 24 न्यूज ने 18 जून 2024 को एक रिपोर्ट में बताया था कि प्रशासन ने केज व्हील युक्त ट्रैक्टरों की सड़कों पर एंट्री को लेकर नो एंट्री आदेश जारी किया था। उस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
अब जब निर्माण के बाद सड़कें दोबारा खराब होने लगी हैं, तो कलेक्टर के आदेश पर जिले में ऐसे वाहनों पर नजर रखने के लिए एक निगरानी टीम सक्रिय कर दी गई है। कलेक्टर का कहना है कि दोषी पाए जाने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।
#RaigarhNews #SariaUpdate #KejWheelBan #RoadSafety #ChhattisgarhNews #RJ24News #CollectorAction #TractorBan