नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में गया जेल, चक्रधरनगर क्षेत्र की घटना..

शेयर करें...

रायगढ़// चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में एक बालिका से छेड़खानी की घटना पर पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल कार्यवाही की गई।

Join WhatsApp Group Click Here

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14 जून की शाम पीड़िता अपनी मां और के साथ शॉपिंग के लिए गई थी। जब महिला दुकान के भीतर गई, उसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और उसकी बेटी से बातचीत करने लगा। बातचीत के बहाने उसने बालिका का हाथ पकड़ लिया और उसे जबरन पीछे गली में ले जाकर छेड़खानी की। घटना से आहत बालिका ने अपनी मां को जानकारी दी, जिसके बाद पीड़िता की मां ने 15 जून को थाना चक्रधरनगर पहुंचकर लिखित शिकायत दी।

पुलिस ने मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी सुमित स्वर्णकार पिता गजानन स्वर्णकार, उम्र 28 वर्ष, निवासी चन्दनगर, थाना चक्रधरनगर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 268/2025 धारा 75(1)(i), 75(1)(iv), 78(1)(i) भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं 8 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद आज उसे रिमांड पर न्यायालय प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।

इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला, एएसआई नंद कुमार सारथी और हमराह स्टाफ की त्वरित कार्रवाई और सक्रियता सराहनीय रही। चक्रधरनगर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

Scroll to Top