मुंगेली : खुड़िया बांध में हुआ हादसा, नाव पलटने से चौकीदार की मौत..

शेयर करें...

मुंगेली/ खुड़िया बांध में एक बड़ा हादसा हो गया. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक खुड़िया बांध में एक नाव पलट गई. नाव में मछली ठेकेदार के दो चौकीदार सवार बताए जा रहे है.

Join WhatsApp Group Click Here

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक मछली रखवाली के लिए रात में नाव पर दो युवक सवार थे. इस हादसे में एक युवक तैरकर अपनी जान बचाई वहीं दूसरे की डूबने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मछली ठेकेदार के ये दोनो चौकादारी रात में गश्त में निकले थे. रोजाना इनकी ड्यूटी होती है कि एक दिन पहले पकड़ी गई मछली किसी ने चोरी तो नहीं की. मंगलवार देर रात भी ये गश्त में थे. इसी दौरान नाव पलट गई.


नाव में सवार जो व्यक्ति बचा उसके मुताबिक मृतक भी तौराक था, लेकिन मछली के जाल में ही फंसने की वजह से वो बाहर नहीं निकल पाया और उसकी मौत हो गई.

Scroll to Top