सारंगढ़, बिलाईगढ़ और बरमकेला क्षेत्र के इन ग्राम पंचायतों में 29 मार्च को होगा आधार कैंप..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// धरती आबा ग्राम के तहत 29 मार्च को सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत जामपाली, खर्री, खम्हारडीह, अमलीडीपा और बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोनबला, झीकीपाली, परधियापाली में आधार कैंप आयोजित किया जाएगा।

Join WhatsApp Group Click Here

बिलाईगढ़ क्षेत्र में भी 29 को होगा आधार कैंप

इसी तरह धरती आबा ग्राम के तहत 29 मार्च को बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत सलिहा, दयालपुर, भोगडीह, गारडीह, पिरदा, खुरदरहा, बघमल्ला, बोडाडीह, चारपाली और तेंदूदरहा सहित उनके आश्रित गांव मेंआधार कैंप आयोजित किया जाएगा।

Scroll to Top