शेयर करें...
बिलासपुर// बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत खमतराई इलाके में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। नशे में धुत एक युवक ने तेज रफ्तार कार से सड़क पर तांडव मचा दिया। हादसे में एक बुजुर्ग, एक मासूम बच्चा और एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक की कार बेकाबू होकर पहले बुजुर्ग को, फिर सड़क किनारे खड़े मासूम को और उसके बाद एक मवेशी को जोरदार टक्कर मारती चली गई। टक्कर के चंद मिनटों बाद ही कार में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि युवक वक्त रहते कार से बाहर निकल आया।

स्थानीय लोगों का गुस्सा हादसे के बाद फूट पड़ा। उन्होंने युवक को मौके पर ही पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान ड्रीम इंपीरिया निवासी अतुल यादव के रूप में हुई है, जो शराब के नशे में वाहन चला रहा था।
पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
सरकंडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशे में ड्राइविंग, लापरवाही से घायल करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कर रही है ताकि पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की जा सके।
यह हादसा एक बार फिर शहर में बढ़ते नशे और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़ा करता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसे मामलों पर कड़ा नियंत्रण लगाया जाए।
Tags:
#बिलासपुरहादसा
#सरकंडा
#नशेमेंड्राइविंग
#तेजरफ्तारकाकहर
#सड़कहादसा
#खमतराई
#अतुलयादव
#कारमेंआग
#मासूमघायल
#छत्तीसगढ़समाचार
#BreakingNews
#RoadAccident
#DrinkAndDrive
#PublicSafety
#ChhattisgarhNews


 
		 
		 
		 
		


You must be logged in to post a comment.