नीदं में सो रहे अटेंडेंट और गार्ड के सिर पर पटका पत्थर, लूटी चाबी और बाल संप्रेक्षण गृह से भाग निकले अपचारी बालक..

शेयर करें...

महासमुंद// समीपस्थ बरोंडाबाजार स्थित शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह (बालक) से चार अपचारी बालक शुक्रवार को एक नगर सैनिक व एक अटेन्डेंट के सिर पर पत्थर से पटक कर उन्हें घायल किया और उनसे चाबी लूटकर भागने में सफल रहे।

Join WhatsApp Group Click Here

घटना शुक्रवार सुबह चार से पांच बजे की बताई जा रही है। अपचारी बालकों ने नगर सैनिक संजय मिश्रा निवासी बसना व एक अटेंडेंट गोपाल चंद्रा निवासी जांजगीर- चाम्पा के सिर पर पत्थर पटक दिया। बताया जाता है कि नगर सैनिक व अटेंडेंट एक कमरे में लेटे हुए थे। इस बीच अपचारी बालक उनके कमरे में घुसे और दोनों के सिर पर पेबर ब्‍लॉक नुमा पत्थर पटक दिया। यह पत्थर गैस सिलेंडर की ऊंचाई बढ़ाने के लिए रसोई में रखी गई थी। अचानक से सिर पर वजनी पत्थर गिरने से दोनों लहूलुहान हो गए। अपचारी बालको ने उनसे मेन गेट की चाबी छीन ली और गेट खोलकर भाग निकले।

एएसपी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह (बालक) बरोण्डा बाजार से चार अपचारी बालक फरार हुये हैं। अपचारी बालको के मारने से घायल अटेन्डेंट गोपाल चंद्रा व नगर सैनिक संजय मिश्रा को मेडिकल कालेज अस्पताल से उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। जिसमें मिश्रा की स्थिति चिंताजनक है। चारो अपाचारी बालको मे दो चोरी, एक रेप एवं एक गांजा तस्करी मामले मे लाये गये थे । दो अपचारी बालक गरियाबंद, एक बलौदाबाजार एवं एक सरायपाली महासमुंद के निवासी है। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गयी है।

पहले भी भाग चुके हैं अपचारी बालक

बरोंडा बाज़ार का बाल संप्रेक्षण गृह अपचारी बालको के भागने के लिए पहले भी चर्चा में रहा है। बीते वर्ष यहां अपचारी बालको के भागने की तीन घटना हुई थी। संप्रेक्षण गृह की चार दीवारी ऊंची नहीं है, बच्चे भागे नहीं इसलिये कंटीले तार का घेरा दीवार के ऊपर लगाया गया है। अब इस बार दीवार फांदकर भागते नहीं बना तो नगर सैनिक को नुकसान पहुचाया गया। और चाबी छीन ली गई।

Scroll to Top