शेयर करें...
सरगांव। मंगलवार तड़के सुबह 9 बजे साइकिल में सवार होकर पोहा मिल की ओर जा रहे हैं एक अधेड़ को कार चालक के द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दुर्घटनाग्रस्त कर दिया गया। जिससे साइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई।मामला सरगांव थाना क्षेत्र के पेंड्री मोड़ नेशनल हाईवे का है। जहां ग्राम पंचायत लोहदा निवासी शिवलोचन साहू अपने साइकिल में सवार होकर पेंड्री स स्थित पोहा मिल में मिस्त्री का काम करने जा रहा था। इस बीच रायपुर की ओर से बिलासपुर जा रही कार क्रमांक सीजी 07 एन 9477 के चालक के द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए साइकिल चालक शिवलोचन का एक्सीडेंट कर दिया गया। जिससे साइकिल चालक को चेहरा सिर व सीना सहित पैर हाथ में गंभीर चोटें आई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद घटना स्थल में मौजूद लोगों के द्वारा मृतक को सरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डाक्टरों के द्वारा शिवलोचन के मौत होने की पुष्टि किया गया। दुर्घटना की सूचना मृतक के पुत्र के द्वारा सरगांव पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सरगांव पुलिस के द्वारा कार व वाहन चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा उसपर कार्यवाही किया गया। पुलिस द्वारा मृतक का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंपा गया है।
बाक्स
क्रॉसिंग न होने से आए दिन होती है बड़ी दुर्घटनाएं अब तक 10 लोगो की जा चुकी है जान
ज्ञात हो कि नेशनल हाईवे 130 में ग्राम पंचायत पेंड्री (स) सहित 10 से 15 गांव जाने का मार्ग है। जहां पर लगभग 30 हजार की जनसंख्या लोग निवासरत है। जिनका प्रत्येक दिवस सरगांव पथरिया मुंगेली के लिए आना जाना लगा रहता है। उक्त मार्ग की ओर जाने के लिए क्रॉसिंग नही दिया गया है।वही पेंड्री स मोड़ से लगभग 200 मीटर पहले क्रॉसिंग दिया गया है। जिसके चलते ग्राम वासियों को विपरीत दिशा से रोड क्रॉस करना पड़ता है। जिसके चलते आए दिन बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है। अब तक उक्त स्थल में लगभग 10 लोग अपनी जान गंवा चुके है। ग्राम वासियों के द्वारा पेंड्री स मोड़ के पास क्रॉसिंग की मांग की गई है। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर ग्राम वासियों ने नेशनल हाईवे में चक्का जाम करने की बात कही है।