अखिल भारतीय सतनाम सेना के तत्वधान में भव्य सतनाम शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई ..

शेयर करें...

मुंगेली

Join WhatsApp Group Click Here

आगामी विधानसभा चुनाव में सतनामी समाज का मुख्यमंत्री बनाए जाना चाहिए गुरु बालदास साहेब.शोभायात्रा में गुरु बालदास साहेब व गुरु सौरभ साहेब हुए शामिल अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेश मिडिया प्रभारी बादल भारद्वाज ने अखिल भारतीय सतनाम सेना जिला मुंगेली के तत्वधान में गुरु प्रकाश पर्व के अवसर पर 2 दिसंबर 2022 को भव्य सतनाम शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई सतनाम शोभायात्रा में सतनामी समाज की आन बान शान जगत सम्राट राजागुरु धर्मगुरु गुरुगद्दीनशीन भंडारपुरी धाम एवं सतनाम धर्म संचालक भारतवर्ष अखिल भारतीय सतनाम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु बालदास साहेब जी एवं अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेशाअध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ युवराजगुरु धर्मगुरू सौरभ साहेब के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में आयोजित हुआ गुरु घासीदास बाबा जी के सम्मान में जिला मुंगेली की ओर से भव्य सतनाम शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया,सतनाम शोभायात्रा में मुख्य रूप से राजागुरु धर्मगुरू बालदास साहेब जी एवं युवराजगुरु धर्मगुरु सौरभ साहेब रथ को सवारी कर तख्ती पोस्टर के माध्यम से गुरु घासीदास बाबा जी के सिद्धांतों एवं उपदेशों को प्रसारित करते हुए डीजे जोन,धुमाल अखाड़ा,पंथी के साथ एवं प्रदेश भर से आए हुए संत समाज के साथ में रेस्ट हाउस मैदान मुंगेली से पूरा नगर भ्रमण करते हुए दिव्य अनुपम दर्शन देकर आशीर्वाद प्रदान किए गुरु बालदास साहेब ने कहा कि मिशन 2023 सतनामी मुख्यमंत्री का नारा को बुलंद करते हुए कहां की चारों वर्ग में से एससी एसटी ओबीसी और जनरल वर्ग से जबसे मध्यप्रदेश राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य अलग राज्य बना सन् 2000 में तब से तीनों वर्गों के एसटी,ओबीसी,जनरल के मुख्यमंत्री बने जा चुके हैं इसलिए छत्तीसगढ़ प्रदेश में सतनामी समाज के बहुलता होने के कारण आगामी 2023 में होने वाले चुनाव में सतनामी समाज के मुख्यमंत्री बनाए जाना चाहिए गुरु बालदास साहेब ने गुरु घासीदास बाबा जी के सिद्धांत,उपदेश दिए अहिंसा के मार्ग पर चलने को प्रेरित किये खानी–बानी सियानी पर नारी माता समान,सदा नशा पान से दूर रहें, सदा मांसाहार से दूर रहना,सदा जुआ चोरी से दूर रहना सदा सच बोलना ,सदा सच सुनना, सत देखना, सदा गुरु माता पिता का सम्मान करने का संकल्प दिलाया अखिल भारतीय सतनाम सेना द्वारा 10वी, 12वी, टापर मेरिट लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया शोभायात्रा में राजमहंत, जिलामहंत, ब्लॉकमहंत, सेक्टर महंत, भंडारी, छड़ीदार, साटीदार, अखिल भारतीय सतनाम सेना के पदाधिकारीगण, एवं सतनामी समाज के लोग उपस्थित रहे

Scroll to Top