दो ट्रैकों में भिड़ंत से लगी आग, 1 ड्राइवर की जलकर हुई मौत, दूसरा चालक गंभीर घायल..

शेयर करें...

कोरबा// जिले में रविवार रात एक भीषण दुर्घटना में दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गई। इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर केबिन में फंसकर जिंदा जल गया, जबकि दूसरा चालक घायल हो गया। मृतक ड्राइवर की पहचान 30 वर्षीय परमेश्वर मांझी के रूप में हुई है, जो पथलगांव का निवासी था और कोरबा टीपी नगर से लोड के लिए रानी अटारी जा रहा था।

Join WhatsApp Group Click Here

दुर्घटना दर्री थाना क्षेत्र के गेरवाघाट पुल के आगे रात 3 बजे हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों ट्रकों में टक्कर होने की आवाज सुनकर वे बाहर आए और देखा कि दोनों ट्रक आग की लपटों में घिरे हुए थे। आग इतनी भयंकर थी कि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू नहीं पाया जा सकता था।

दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक जल चुका था। पुलिस ने बताया कि एक ट्रक पहले से सड़क पर ब्रेकडाउन कर खड़ा हुआ था, जहां कोरबा की तरफ से आ रहे दूसरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। मृतक ड्राइवर के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

Scroll to Top