धर्मांतरण के प्रयास का भंडाफोड़, भजन-कीर्तन की आड़ में चल रही थी चंगाई सभा, धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन देने का मामला दर्ज..

शेयर करें...

मुंगेली // शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मजगांव पारा तिलक वार्ड में रविवार सुबह एक घर में भजन-कीर्तन की आड़ में ईसाई धर्म अपनाने के लिए लोगों को उकसाने का मामला सामने आया है। धर्म परिवर्तन के इस खेल का खुलासा तब हुआ जब यशवंत सिंह परिहार नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Join WhatsApp Group Click Here

बताया गया कि मजगांव पारा स्थित सुनील कुमार लाल के मकान में बद्री साहू नामक व्यक्ति द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया था, जिसमें आसपास के हिन्दू समाज के लोगों को एकत्र कर ‘चंगाई सभा’ चलाई जा रही थी। इस दौरान बद्री साहू द्वारा लोगों से कहा गया कि –

“तुम्हारे देवी-देवता कुछ नहीं कर सकते, ईसाई धर्म अपनाओ, प्रभु येशु ही तुम्हें कल्याण का रास्ता दिखाएंगे।”

इस बयानबाज़ी के खिलाफ मौके पर मौजूद यशवंत सिंह परिहार ने कड़ा ऐतराज जताया और सीधे सिटी कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और SDOP मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में तत्काल कार्रवाई हुई। थाना प्रभारी गिरजाशंकर यादव की टीम ने आरोपी बद्री साहू (निवासी सारंगपुर, जिला कबीरधाम) के खिलाफ अपराध क्रमांक 338/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 BNS और छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 की धारा 4 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि इस तरह के कृत्य धार्मिक सद्भाव को ठेस पहुंचाने वाले हैं और किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित सहयोगियों की भी पड़ताल की जा रही है।

खास बातें :
▪️ भजन-कीर्तन के बहाने लोगों को ईसाई धर्म अपनाने का दबाव
▪️ हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानित करने के आरोप
▪️ धर्मांतरण विरोधी अधिनियम के तहत केस दर्ज
▪️ आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई


टैग्स: #मुंगेली_धर्मांतरण #चंगाईसभा #धार्मिकप्रलोभन #मूंगेली_पुलिस #BNS299 #धर्म_स्वातंत्र्य_अधिनियम

Scroll to Top