रायगढ़ : प्रयास आवासीय विद्यालय के लिये प्रवेश चयन परीक्षा आज, परीक्षा केन्द्रों में कोविड गाईड लाईन्स का पालन करने केन्द्राध्यक्षों को जारी की गई एसओपी..

शेयर करें...

रायगढ़/ प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9 वीं में सत्र 2020-21 के लिये प्रवेश चयन परीक्षा 5 नवम्बर 2020 यानी आज प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है। रायगढ़ जिले से 304 परीक्षार्थियों के लिए 5 विकासखण्ड मुख्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिये विस्तृत रिवाइज्ड एसओपी भी केन्द्राध्यक्षों को जारी किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

परीक्षा संपादित करने के लिये विकासखण्ड वार अधिकारी एवं कर्मचारियों को नोडल अधिकारी एवं केन्द्राध्यक्षा का दायित्व सौंपा गया है। जिसमें विकासखण्ड धरमजयगढ़ अंतर्गत परीक्षा केन्द्र शासकीय बालक उ.मा.वि.धरमजयगढ़ में आश्रम अधीक्षक बी.आर.टंडन को नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य एन.एस.एक्का को केन्द्राध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह विकासखण्ड लैलूंगा अंतर्गत परीक्षा केन्द्र शास.कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लैलूंगा में छात्रावास अधीक्षक भुवेनश्वर चन्द्रा को नोडल अधिकारी व प्राचार्य टी.एस.भगत को केन्द्राध्यक्ष, विकासखण्ड घरघोड़ा अंतर्गत परीक्षा केन्द्र शास.कन्या उ.मा.वि.घरघोड़ा में सहायक शिक्षक पंचायत एलबी सर्वेश मरावी को नोडल अधिकारी व प्राचार्य जी.एस.राहा को केन्द्राध्यक्ष, विकासखण्ड तमनार अंतर्गत शास.हायर सेकेण्डरी स्कूल गोढ़ी में छात्रावास अधीक्षक परिक्षित धनवार को नोडल अधिकारी व प्राचार्य मैथली बारिक को केन्द्राध्यक्ष तथा विकासखण्ड खरसिया अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री बालक उ.मा.वि.खरसिया में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खरसिया ए.के.भारद्वाज को नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य आर.एल.बंजारे को केन्द्राध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।

Scroll to Top