जिले के शासकीय अस्पतालों में सेम्पल देकर कोरोना की करवा सकते है नि:शुल्क जांच… होम आईसोलेटेड मरीजों के लिये 24X7 फोन काल व व्हाटसअप सलाह के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, डॉक्टरों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी…

शेयर करें...

रायगढ़// होम आईसोलेटेड मरीजों की सुविधा के लिये 24&7 कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसमें डॉक्टरों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। जिसके तहत सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक कंट्रोल रूम में डॉ. मित्रभानु गुप्ता मोबा. नं. 7647921193 व डॉ. राजेश पटेल मोबा. नं. 7647921146 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक कंट्रोल रूम में डॉ. रेनूका नायक मोबा. नं. 7647921172 व डॉ. दिप्ती गुप्ता मोबा.नं. 7647921147 कंट्रोल रूम में उपस्थित रहेंगे व रात 8 से सुबह 8 बजे तक डॉ. दिनेश पटेल मोबा. नं. 7647921175 व डॉ. प्रताप कुमार पंडा मोबा.नं. 7647921184 कंट्रोल रूम में तैनात रहेंगे। इसी प्रकार व्हाटसअप से सलाह लेने हेतु डॉ. चोलेश्वर पटेल मोबा. नं. 7647921157 व डॉ. कृष्णापुरी गोस्वामी मोबा. नं. 7647921154 की ड्यूटी लगाई गई है। टेली कन्सलटेशन हेतु संतोष पाण्डेय मोबा. नं. 7647921151 व उपेन्द्र कश्यप मोबा. नं. 7647921125 की ड्यूटी लगाई गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

जिले के शासकीय अस्पतालों में सेम्पल देकर कोरोना की करवा सकते है नि:शुल्क जांच, रायगढ़ में 4 जगहों पर दे सकते है सेम्पल, खरसिया सिविल अस्पताल में भी बनाया गया है सेम्पल कलेक्शन केन्द्र

कलेक्टर भीम सिंह ने कहा है कि कोरोना के प्रभावी रोकथाम के लिये संक्रमण की जल्द पहचान व उसके विस्तार को रोकना ही प्रमुख लक्ष्य है। इसके लिये जिले में लोगों को व्यापक स्तर पर कोरोना की जांच सुविधा प्रदान करने हेतु विभिन्न नि:शुल्क कोरोना सेम्पल संग्रहण केन्द्र बनाये गये है। जिसमें रायगढ़ शहरी क्षेत्र के अंतर्गत चांदमारी स्क्रीनिंग सेंटर, नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लाट, नटवर स्कूल इन केन्द्रों में आरटीपीसीआर, ट्रूनाट व रेपिड एन्टीजन के सेम्पल लेने की सुविधा है साथ ही हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर संजय मैदान रामभांठा में रेपिड एंटीजन से जांच हेतु कोरोना के सेम्पल दिये जा सकते है। इसी प्रकार जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आरटीपीसीआर, ट्रूनाट व रेपिड एन्टीजन के सेम्पल दिये जा सकते है व समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रेपिड एन्टीजन के तहत कोरोना जांच की सुविधा है। खरसिया सिविल अस्पताल में भी सेम्पल कलेक्शन सेंटर बनाया गया है जहां आरटीपीसीआर, ट्रूनाट व रेपिड एन्टीजन तरीकों से कोरोना के लिये सेम्पल कलेक्ट किये जा रहे है।

कलेक्टर भीम सिंह ने लोगों से आग्रह किया है कि जिन्हें भी सर्दी, तेज बुखार, सुखी खासी, सांस लेने में दिक्कत व अन्य कोरोना से जुड़े लक्षण हो तो तत्काल इन सेम्पल संग्रहण केन्द्र में जाकर जांच करवायें। ऐसे व्यक्ति जिन्हें शुगर, बीपी, हृदय, किडनी, लीवर व फेफड़े इत्यादि से जुड़ी गंभीर बीमारी हो वे भी एहतियातन इन संग्रहण केन्द्रों में सेम्पल देकर अपनी जांच करवायें। सेम्पल देने के पश्चात रिपोर्ट मिलने तक होम आईसोलेट रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना से जुड़े कई केसेस में देखा गया है कि शीघ्र पहचान होने से गंभीर मरीजों को भी जल्द स्वास्थ्य लाभ हुआ है। वहीं लक्षण होने के पश्चात भी देर से जांच कराने पर स्थिति गंभीर हुई है और परिवार के सदस्यों तथा आसपास के लोगों में संक्रमण के मामले भी बढ़े है।

Scroll to Top