कोरोना नियमो का उल्लंघन करने वालों पर मुंगेली पुलिस की गिरी गाज, 10 लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर…

शेयर करें...

मुंगेली// जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए जिला प्रशासन सहित पुलिस विभाग द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है वही नियमो की अनदेखी करने वालो के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल और SDOP मुंगेली तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली मुंगेली प्रभारी विश्वजीत सिंह एवं स्टाफ द्वारा प्रशासन के नियमो की अनदेखी करने वाले लोगों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

बता दे कि पुलिस की टीम द्वारा विगत तीन दिनों में बिना मास्क लगाए घूमने वाले 69 व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई की गई है और बिना मास्क के चलने वाले 10 व्यवसायियों के विरुद्ध धारा 269, 270, 188 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई वहीं यातायात नियमो के उलंघन करने वाले 24 व्यक्तियों के विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की गई है।

इसी के साथ ही पुलिस विभाग द्वारा आम लोगो से यह अपील भी किया गया है कि शासन प्रशासन द्वारा निर्देशित नियमो का पालन करे और अपने और अपने परिवार को महामारी के इस दौर में सुरक्षित रखे।

Scroll to Top