शेयर करें...
रायगढ़// जिले के खरसिया चौकी अंतर्गत नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जिसमे खरसिया निवासी 23 वर्षीय राजा चौहान के विरुद्ध नाबालिग के परिजनों ने मामला पंजीबद्ध करवाया है।
दरअसल पूरा मामला देर शाम 8 सितंबर की है जब पीड़िता आरोपी के घर उसी के बच्चे के साथ खेलने गई थी। मगर यह दुर्भाग्य था कि खेलते खेलते पीड़ित बच्ची वही पर सो गई। इसी बीच आरोपी की बीवी पड़ोसी के घर टीवी देखने गई हुई थी जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था। इसी बीच बच्ची की नींद खुल गई और वह भागकर अपने घर चली गई। डरी और सहमी नाबालिग ने लोक लाज के डर से उस दिन किसी को कुछ बताई नही मगर जैसे तैसे हिम्मत जुटाकर अगले दिन परिजनों को घटना के बारे में बताई। जिसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस चौकी खरसिया में मामले की शिकायत करवाया गया।
वहीं इस मामले पर पुलिस चौकी खरसिया में आरोपी राजा चौहान पिता हरगोविन्द चौहान के विरुद्ध 376, 3(4) पास्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।