शेयर करें...
रायगढ़/ कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर धरमजयगढ़ एसडीएम ननन्दकुमार चौबे के मार्गदर्शन में अनुविभाग अंतर्गत अवैध कोयला उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। धरमजयगढ़ के ग्राम-कोइलार में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा माण्ड नदी के समीप में कोयला का अवैध उत्खनन कर लगभग 4 ट्रेक्टर ट्राली निकालकर रखा गया था। जिसको जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी। इसके पूर्व भी अवैध उत्खनन के विरुद्ध प्रशासनिक अमले द्वारा कार्यवाही की गई थी।
आपको बता दें कि इस संबंध में लगातार हमारे द्वारा खबर प्रकाशित करने के साथ ही जिला कलेक्टर भीम सिंह को मामले के जानकारी दी जा रही थी जिसको संज्ञान में लेते हुए उनके द्वारा धरमजयगढ़ क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन पर कार्रवाई शुरू की गई है। वही इस कार्रवाई के बाद से क्षेत्र में अवैध कोयला के खनन और तस्करी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़े…