शेयर करें...
रायपुर// प्रदेश में आज कुल नए 2564 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। वहीं 13 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई, जबकि आज 1146 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
आज मिले नए मरीजों में जिला रायपुर से 869, दुर्ग से 308, राजनांदगाँव से 281, बिलासपुर से 225,जांजगीर से 69, रायगढ़ से 66, बलौदाबाजार से 64, नारायणपुर से 59, कबीरधाम से 56, कोरिया व बस्तर से 50-50, सुकमा से 49, सरगुजा से 45, बलरामपुर से 41, कोरबा से 39, कांकेर से 36, धमतरी व सूरजपुर से 35-35, जशपुर से 32, दंतेवाड़ा से 28, बेमेतरा से 23, बालोद से 22, मुंगेली से 21, गरियाबन्द से 19, कोंडगाँव से 18, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 13, महासमुंद से 03, व अन्य राज्य से 08 मरीज शामिल है।
इसके अलावा बीते देर रात को कुल नए 254 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी। जिला रायपुर से 137, रायगढ़ से 92, बेमेतरा से 19, सरगुजा, बलरामपुर व बीजापुर से 02-02 शामिल थे।
वहीं आज कुल 13 मौतों में से 07, मौत को-माॅर्बिडिटी:-डायबीटिज,
हायपरटेन्शन, बेडसोर, आर्गेना फ़ास्फोरस पायजनिंग के साथ का कोरोना संक्रमण से हुई मौत भी शामिल हैं। बाकी 6 मरीजों की मौत पूर्णतः कोविड संक्रमण की वजह से होना पाया है।


You must be logged in to post a comment.