शेयर करें...
मुंगेली// पड़ाव चौक स्थित सुलभ शौचालय में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को कोतवाली पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने ग्वालियर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जादू टोने आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था।
मुंगेली के पड़ाव चौक में मौजूद सुलभ शौचालय की देखरेख करने वाले बिहार निवासी गनौरी पंडित की 9 अगस्त की सुबह किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी, जिसका शव शौचालय के बाथरूम में गिरा पड़ा था और उनके शरीर से खून बह रहा था। शौचालय में लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि हत्या से पहले 2 लोग कार में आए थे जो शौचालय के अंदर जाने के कुछ देर बाद लौट भी आए। जिसके बाद ही गनौरी पंडित को मृत पाया गया।
यानी यह स्पष्ट हो चुका था कि हत्या इन्होंने ही की है। इसके बाद पुलिस ने मृतक के मोबाइल का सारा डिटेल निकलवाया, जिससे पुलिस का शक ग्राम ललुआ समस्तीपुर बिहार निवासी शिवानंद झा पर गया। जो वर्तमान में शीतला कॉलोनी ग्वालियर में रह रहा था। उससे पूछताछ के लिए एक टीम मध्य प्रदेश ग्वालियर भेजी गई जहां संदेही शिवानंद झा और ग्वालियर के प्रदीप कटारे को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की, तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। 21वीं सदी में भी इन लोगों ने बताया कि मृतक जादू टोना किया करता था और पूर्व में भी उसे जादू टोना नहीं करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसका असर न होने पर इन्होंने गनौरी पंडित की हत्या करने की योजना बनाई थी। इसके लिए वे 8 अगस्त को कार किराया लेकर ग्वालियर से मुंगेली पहुंचे थे। उन्होंने अपने पास मिर्च पाउडर और लोहे की वेट वाली हथौड़ी रख ली थी। 9 अगस्त की सुबह सुलभ शौचालय में गनौरी पंडित को अकेला पाकर उन लोगों ने पहले उसकी आंख में मिर्च पाउडर डाला फिर हथौड़ी से ताबड़तोड़ उसके सर पर वार कर उसकी जान ले ली। इसके बाद जैसे दोनों आए थे वैसे ही चुपचाप ग्वालियर लौट गए। उन्हें लगा कि इस हत्याकांड की भनक किसी को नहीं होगी । लेकिन यह उनकी नासमझी साबित हुई। एक तो शौचालय में मौजूद सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीरें कैद हो गई थी तो वही उनके पास मौजूद मोबाइल ले भी उनकी चुगली कर दी थी।
हालांकि यह मामला करीब एक महीने पुराना है। पूरे घटनाक्रम का हैरान करने वाला पहलू यह है कि गनौरी पंडित की जान सिर्फ इसलिए ले ली गई क्योंकि कुछ लोगों को लगता था कि वह जादू टोना करता है।